Advertisement
सुबह से ही लग गयी लाइन
लोहरदगा : जिले के बैंकों में शुक्रवार को भी भारी भीड़ उमड़ी. बैंकों में लोग 500 व 1000 रुपये के नोट बदलने एवं जमा करने के लिए सुबह से ही कतार में लग गये थे. गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को ग्राहकों की भीड़ ज्यादा देखी गयी. कतार में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. वहीं बैंकों […]
लोहरदगा : जिले के बैंकों में शुक्रवार को भी भारी भीड़ उमड़ी. बैंकों में लोग 500 व 1000 रुपये के नोट बदलने एवं जमा करने के लिए सुबह से ही कतार में लग गये थे. गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को ग्राहकों की भीड़ ज्यादा देखी गयी. कतार में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी.
वहीं बैंकों के अधिकारी पूरी व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए थे. शहर के एटीएम के खुलने के पहले से ही लोग कतार लगा कर खड़े थे. एटीएम में इतनी भीड़ हो गयी कि सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. एसबीआइ मेन ब्रांच के बाहर मेला सा दृश्य था. सड़क जाम थी. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी थी. वहीं शहर के राणा चौक के पास स्थित बैंकों में भीड़ के कारण दिन भर सड़क जाम रही. साप्ताहिक बाजार होने के कारण लोगों की भीड़ ज्यादा देखी गयी. हर कोई 500 व 1000 रुपये के नोट से मुक्ति पाना चाह रहा था.
देर शाम तक रुपये बदलने एवं जमा करने का सिलसिला जारी रहा. इधर, सेन्हा एवं किस्को में बैंकों में भारी भीड़ देखी गयी. ग्रामीण इलाके से लोग सुबह ही रुपये बदलने एवं जमा करने के लिए बैंक पहुंच गये थे. पूरे जिले मे सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. वहीं भंडरा प्रखंड में एटीएम बंद है. ग्राहकों को बैंक नकद नहीं दे रहे है. एसबीआइ एवं बीओआइ में भीड़ उमड़ी. ग्राहक परेशान नजर आये. इस संबंध में शाखा प्रबंधक का कहना है एटीएम में पैसा नहीं डाला गया है. नये नोट बैंक को नहीं दिये गये हैं.
उन्होंने ग्राहकों से पुराने नोटों से एक दिन किसी तरह काम चलाने को कहा. बैंक आॅफ इंडिया एवं झारखंड ग्रामीण बैंक कैरो में शुक्रवार सुबह आठ बजे से ही ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी थी. 10 बजे तक बैंक के सामने मेला जैसा नजर आने लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement