Advertisement
जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं : डीडीसी
दिल्ली में जनजातीय महोत्सव से लौट कर आये कलाकारों के सम्मान में समारोह लोहरदगा : लोहरदगा जिला में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. यहां के लोगों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है. ये बातें उपविकास आयुक्त दानियल कंडुलना ने कही. वे दिल्ली में जनजातीय महोत्सव सेलौट कर आये कलाकारों को संबोधित कर रहे थे. […]
दिल्ली में जनजातीय महोत्सव से लौट कर आये कलाकारों के सम्मान में समारोह
लोहरदगा : लोहरदगा जिला में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. यहां के लोगों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है. ये बातें उपविकास आयुक्त दानियल कंडुलना ने कही. वे दिल्ली में जनजातीय महोत्सव सेलौट कर आये कलाकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कलाकारोंकी हौसला अफजाई करते हुए कहाकि कला किसी परिचय का मोहताज नहीं होता है. लोहरदगा जिला के कलाकारों को पूरे देश ने देखा और तारीफ की.
कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री खुद मौजूद थे. दिल्ली से लौट कर आये कलाकारों ने अपने अनुभव साझा किये और कहा कि दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना उनकेजीवन का एक सुखद क्षण था.हमलोगों के साथ देश के प्रधानमंत्री भी बैठे थे. पूरे देश से कलाकार पहुंचेथे और सभी से मिलने जुलने का अवसर मिला.
एक-दूसरे की संस्कृति, कला को जानने, समझने का यह एक सुनहरा मौका था. साथ में गये प्रभारी सह आपूर्ति निरीक्षक बीके सिंह की भी कलाकारों ने सराहना की. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी, आपूर्ति निरीक्षक बीके सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. ज्ञात हो कि दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने लोहरदगा जिले से 138 कलाकार विशेष ट्रेन से गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement