सेन्हा : पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान के तत्वावधान में पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर सेन्हा प्रखंड के गगेया गांव में शुरू हुआ. योग प्रचारक आशीष आर्य, तपेश्वर गोस्वामी व संजय सिंह ने संयुक्त रूप से योग शिविर का शुभारंभ किया. मौके पर आशीष आर्य ने कहा कि हम योग द्वारा एक स्वस्थ, समृद्ध एवं संस्कारवान राष्ट्र व विश्व का निर्माण करना चाहते हैं.
नियमित योग से कई जटिल रोगों से निजात पाया जा सकता है. मौके पर आशीष आर्य ने सूर्य नमस्कार, दंड बैठक, योगाभ्यास, प्राणायाम का अभ्यास कराया. शिविर में विश्वनाथ गोप, तपन यादव, रूपेश महतो, सबीता, संगीता, पूनम, ज्योति, ममता, सोनी व सूरज उरांव व अन्य मौजूद थे.