28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उल्लास के साथ मना दशहरा

गाजे-बाजे के साथ निकला विसर्जन जुलूस लोहरदगा : लोहरदगा जिला में दुर्गा पूजा उल्लास के साथ मनाया गया. पूजा समितियों की ओर से विसर्जन जुलूस निकाला गया, जिसमें लोग नाचते गाते शामिल हुए. मां दुर्गा के जयकारे लगाे रहे थे. जुलूस विभिन्न क्षेत्राें से होता हुआ जलाशय तक पहुंचा, जहां मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं […]

गाजे-बाजे के साथ निकला विसर्जन जुलूस

लोहरदगा : लोहरदगा जिला में दुर्गा पूजा उल्लास के साथ मनाया गया. पूजा समितियों की ओर से विसर्जन जुलूस निकाला गया, जिसमें लोग नाचते गाते शामिल हुए. मां दुर्गा के जयकारे लगाे रहे थे. जुलूस विभिन्न क्षेत्राें से होता हुआ जलाशय तक पहुंचा, जहां मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इधर, दशहरा का मेला लोहरदगा बक्सीडीपा मैदान में लगाया गया, जहां लोगों की भीड़ उमड़ी. मेला का मुख्य आकर्षण रावण दहन एवं आतिशबाजी रहा. दशहरा मेला के मुख्य अतिथि भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह थे.

केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष अनुपम प्रकाश कुंवर ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के संरक्षकों एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया. केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष अनुपम प्रकाश कुंवर ने कहा कि असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा है. सभी लोगों के सहयोग से लोहरदगा जिला में यह पर्व शांति एवं भाईचारगी के माहौल में संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि दशहरा के मौके पर सभी को समाज में व्याप्त कुरीतियों, अंधविश्वासों एवं बुराइयों को समाप्त करने का संकल्प लेने की जरूरत है.

मेला में मौजूद अतिथियों ने स्वच्छता का संकल्प भी लिया. दशहरा मेला में लोहरदगा जिला के अलावा आसपास के क्षेत्रों से भी लोग बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. मेला में राम, लखन, जानकी एवं हनुमान का वेश धारण किये हुए लोग आकर्षण का केंद्र बने रहे. मेला में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम, डीटीओ राजीव कुमार, डीएसपी आशीष महली, एसडीपीओ अरविंद वर्मा, थाना प्रभारी जेपीएन चौधरी व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें