27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी हमारे राष्ट्र का गौरव : एसी

आयोजन. समाहरणालय के सभाकक्ष में हिंदी दिवस मनाया गया लोहरदगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में बुधवार को हिंदी दिवस का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि विश्व में सबसे ज्यादा बोली जानेवाली भाषा में हिंदी चौथे स्थान पर है. यह संपर्क की भाषा है. देश को उन्नत […]

आयोजन. समाहरणालय के सभाकक्ष में हिंदी दिवस मनाया गया
लोहरदगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में बुधवार को हिंदी दिवस का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि विश्व में सबसे ज्यादा बोली जानेवाली भाषा में हिंदी चौथे स्थान पर है.
यह संपर्क की भाषा है. देश को उन्नत एवं विकसित बनाने में इस भाषा को बोलचाल में बनाये रखने की आवश्यकता है. डीपीओ महेश भगत ने कहा कि भारत में शून्य से भाषा का प्रयोग किया, उसके बाद विश्व को अक्षर ज्ञान हुआ. उन्होंने कहा कि भाषा की जननी संस्कृत है. संस्कृत के माध्यम से ही हिंदी भाषा को प्रचलित किया गया. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी भाषा को धीरे-धीरे समाप्त करने की आवश्यकता है और सभी कार्य हिंदी में करने की भी जरूरत है. उन्होंने कार्यालयों में हिंदी लिपि से ही कार्य करने का आह्वान किया. सेवानिवृत्त शिक्षक शिवशंकर महतो ने कहा कि हिंदी हमारे राष्ट्र का गौरव है. हमें अपना प्रत्येक काम हिंदी भाषा में करना चाहिए.
भारत ही नहीं, पूरे विश्व में हिंदी भाषा का महत्व है. भारत देश में लिखी गयी काव्य भी हिंदी में ही हैं. मौके पर डीपीओ महेश भगत, डीसीएलआर सीमा सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी मनीष कुमार, छंदा भट्टाचार्य, जिला कृषि पदाधिकारी श्रद्धा टोप्पो,नायक जी, कार्यालय कर्मी बालकिशोर शाहदेव, अजय कुमार मधुर, प्रदीप देवघरिया, नवरत्न शर्मा, अनिल कुमार, सुधीर तमेड़ा, आबिद हुसैन, दिनेश महतो, गजेंद्र राम, राकेश कुमार, जयराम उरांव व शिक्षक शैलेंद्र सुमन सहित विभिन्न कार्यालयों के कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें