Advertisement
स्वच्छता कप के माध्यम से होगा शौचालयों का निर्माण
प्रथम पुरस्कार के रूप में मिलेगी एक लाख रुपये की राशि लोहरदगा : लोहरदगा जिला के हर घर में शौचालय हो और हर व्यक्ति उसका उपयोग करें, इसी उद्देश्य से उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने स्वच्छता कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया है. विजेता टीम को एक लाख रुपये, उपविजेता टीम को 50 हजार […]
प्रथम पुरस्कार के रूप में मिलेगी एक लाख रुपये की राशि
लोहरदगा : लोहरदगा जिला के हर घर में शौचालय हो और हर व्यक्ति उसका उपयोग करें, इसी उद्देश्य से उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने स्वच्छता कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया है.
विजेता टीम को एक लाख रुपये, उपविजेता टीम को 50 हजार रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त टीम को 30 हजार रुपये, चतुर्थ स्थान प्राप्त टीम को 10 हजार रुपये एवं शेष तीन टीमों को पांच-पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. इस टीम में शामिल होने वाले सदस्यों के घर में शौचालय होना आवश्यक है.
डीसी श्री सिंह ने बताया कि लोहरदगा जिला के प्रत्येक ग्राम में ग्राम स्तर पर फुटबॉल मैच के रूप में स्वच्छता कप का आयोजन किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य खेल को बढ़ावा देना और खेल के माध्यम से जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाना, लोगों को स्वच्छता संबंधी विषयों पर जागरूक करना, खुले में शौच से होने वाली बीमारियों की जानकारी देना और संपूर्ण लोहरदगा जिले को खुले में शौच से मुक्त करना है.
लोहरदगा जिला में खुले में शौच से मुक्ति के लिए शौचालय निर्माण को लेकर विभिन्न एजेंसियों, स्वयं सहायता समूह, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति एवं लाभुकों द्वारा स्वयं शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. स्वच्छता कप में शामिल होने वाले प्रत्येक सदस्य का दायित्व होगा कि वे लोगों को शौचालय निर्माण एवं उपयोग के लिए प्रेरित करेंगे. प्रत्येक ग्राम में एक टीम का चयन किया जायेगा. टीम के सदस्यों का चयन ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा किया जायेगा. टीम के प्रत्येक सदस्य उसी गांव के होंगे. चयनित सदस्य के घर में शौचालय होना अनिवार्य है.
चयनित टीम के प्रत्येक सदस्य द्वारा सर्वप्रथम अपने गांव के कम से कम पांच-पांच सदस्यों को शौचालय निर्माण एवं उपयोग के लिए प्रेरित करना होगा. उपरोक्त शर्तों को पूरी करने वाली टीम के प्रत्येक सदस्य को जर्सी एवं फुटबॉल जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. इसी तरह ग्राम स्तर पर विजेता टीमों का मैच पंचायत स्तर पर आयोजित होगा. चयनित टीम के प्रत्येक सदस्य को अपनी उस पंचायत के कम से कम दस-दस सदस्य को शौचालय निर्माण एवं उपयोग के लिए प्रेरित करना होगा.
इसी तरह पंचायत स्तर पर चयनित टीमों का मैच प्रखंड स्तर पर होगा. चयनित टीम के प्रत्येक सदस्य को कम से कम बीस-बीस सदस्यों को शौचालय निर्माण एवं उपयोग के लिए प्रेरित करना होगा. जिला स्तर पर प्रखंड स्तर की विजेता टीमों का मैच आयोजित किया जायेगा. चयनित टीम के प्रत्येक सदस्य द्वारा अपने प्रखंड के कम से कम 50-50 सदस्यों को शौचालय निर्माण एवं उपयोग के लिए प्रेरित करना होगा. प्रत्येक प्रखंड से विजेता एक-एक टीम का मुकाबला जिला स्तर पर किया जायेगा. जिला स्तर पर आयोजक दल के सदस्य डीडीसी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी एवं सचिव नेहरू युवा केंद्र होंगे.
जिला खेल पदाधिकारी इस आयोजन के समन्वयक होंगे. वही कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग इस आयोजन के सदस्य सचिव होंगे. इस स्वच्छता कप के आयोजन से लोहरदगा जिला में 4640 शौचालयों का निर्माण खेल-खेल में हो जायेगा, जो लोहरदगा जिला को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने में कारगर साबित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement