Advertisement
स्कूल की अव्यवस्था के विरोध में किया हंगामा
चटनिया उमवि में मध्याह्न भोजन बंद रहने व भवन निर्माण पूरा नहीं होने से आक्रोशित हैं ग्रामीण कांडी : कांडी प्रखंड के उमवि चटनिया में मध्याह्न भोजन बंद रहने व विद्यालय भवन निर्माण कार्य अधूरा रहने को लेकर गुरुवार को काफी हंगामा हुआ़ ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि विद्यालय में कभी […]
चटनिया उमवि में मध्याह्न भोजन बंद रहने व भवन निर्माण पूरा नहीं होने से आक्रोशित हैं ग्रामीण
कांडी : कांडी प्रखंड के उमवि चटनिया में मध्याह्न भोजन बंद रहने व विद्यालय भवन निर्माण कार्य अधूरा रहने को लेकर गुरुवार को काफी हंगामा हुआ़ ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि विद्यालय में कभी भी मेन्यू के अनुसार विद्यार्थियों को भोजन नहीं मिला़ इधर विद्यालय भवन की राशि पूरी निकासी कर लिये जाने के बाद भी छह साल बाद भी भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ़ इधर 31 अगस्त से चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन भी बंद है़
ग्रामीणों ने विद्यालय में काफी देर तक हंगामा किया़ ग्रामीणों की मांग पर कांडी जिप सदस्य हसन राम, चटनिया पंचायत के मुखिया रामजी यादव ने विद्यालय पहुंच कर इसका निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने पाया कि वर्ष 2010 में 573540 रुपये की लागत से बननेवाला विद्यालय भवन अभी भी अधूरा है़, जबकि इसकी राशि की निकासी कर ली गयी है़ भवन की खिड़की, दरवाजा लगाने के साथ अभी तक प्लास्टर भी नहीं हुआ़
शौचालय व किचेन शेड भी अधूरा पड़ा हुआ है़ इधर भवन के अभाव में बच्चे पेड़ के नीचे पढ़ रहे हैं. इस अवसर पर उपस्थित ग्राम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र राम ने कहा कि उन्होंने कई बार इस संबंध में बीइइओ को लिखित आवेदन दिया़ साथ ही फोन भी किया़ लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी़ मौके पर राजनाथ शर्मा, सुखाड़ी रजवार, विनोद चौधरी, जट्टू रजवार, सरजू साव, छठू उरांव, लालो देवी, जिरमनिया देवी, रीता देवी, देवंती देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे़
अध्यक्ष सहयोग नहीं करते : एचएम
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुखनंदन यादव उन्हें सहयोग नहीं कर रहे हैं. बार-बार कहने पर भी चावल का उठाव नहीं कर रहे हैं. संयोजिका भी निष्क्रिय है़
मामले को जिला में उठायेंगे : जिप सदस्य
जिप सदस्य हसन राम ने कहा कि यदि विद्यालय की स्थिति में एक सप्ताह में सुधार नहीं हुआ, तो वे इस मामले को जिला परिषद की बैठक में उठायेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement