27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकार के लिए एकजुट हों

समारोह : विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम, पावन एक्का बोले लोहरदगा़ : विश्व आदिवासी दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में किया गया. मुख्य अतिथि नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का व विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. अतिथियों का स्वागत उर्सुलाइन की छात्राओं […]

समारोह : विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम, पावन एक्का बोले
लोहरदगा़ : विश्व आदिवासी दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में किया गया. मुख्य अतिथि नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का व विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. अतिथियों का स्वागत उर्सुलाइन की छात्राओं ने किया. स्वागत भाषण संजय टोप्पो ने दिया. नगर अध्यक्ष पावन एक्का ने कहा कि नौ अगस्त को पूरी दुनिया में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है.
उन्होंने कहा कि अफ्रीका के बाद सर्वाधिक आदिवासी भारत में हैं, लेकिन आदिवासियों को आजादी के 69 वर्ष बीत जाने के बाद भी उनकी भावनाओं को न सम्मान दिया गया और न ही उनके संवैधानिक अधिकारों को लागू किया गया. आदिवासी समाज आज भी न्याय, आत्मसम्मान एवं सुरक्षा की लड़ाई लड़ने को विवश है. संविधान के मुताबिक गैर आदिवासी या सरकार आदिवासियों की जमीन नहीं ले सकता, लेकिन इसे लागू नहीं किया जा सका है.
आदिवासी क्षेत्र में बहुमूल्य खनिज संपदा को लूटा जा रहा है. आदिवासियों को एक मंच में आकर आंदोलन करने का आह्वान किया.
विद्युत कार्यपालक जेम्स कुजूर ने कहा कि आदिवासी समाज के लोग भोले-भाले होते हैं. शिक्षा की कमी अभी भी है. उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि शिक्षित बनें और अपने हक व अधिकार को समझें. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज विकराल परिस्थिति से गुजर रहा है.
आदिवासी समाज को छला जा रहा है. इसे एकजुट होकर बचाने की आवश्यकता है. सुखदेव उरांव ने कहा कि समाज के लोगों को शिक्षित होना होगा. हड़िया-दारू, नशा-पान, अंधविश्वास को त्यागना होगा. राज्य सरकार आदिवासियों के खिलाफ कार्य कर रही है.
सीएनटी एक्ट के खिलाफ एकजुट होना होगा. कार्यक्रम को जिप अध्यक्ष सुनैना कुमारी, डीडीसी दानियल कंडुलना, बीडीओ सीमा दीपिका टोप्पो, पूर्व जिप अध्यक्ष जयवंती कुमारी भगत, प्रो लोहरा उरांव, केंद्रीय सरना समिति के मनी उरांव, आदिवासी छात्र संघ के सुखदेव उरांव, सरना प्रार्थना सभा के गौतम उरांव, वीरी भगत, राधा तिर्की, चंद्रदेव उरांव, मुकेश उरांव, विश्वनाथ भगत, तेंबा उरांव, फुलदेव उरांव, फादर सुशील, पादरी नेम्हस एक्का, पादरी अनिल कुमार डहंगा, सिस्टर ख्रिस्टीन, सिस्टर दया व बालमकुंद लोहरा ने भी संबोधित किया. विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर सांस्कृतिक समारोह का भी आयोजन किया गया.
महिला संघ बेटहट मंडली, संत उर्सुला हास्पिटल की नर्स, लुथरन विद्यालय के छात्र-छात्राएं, महिला संघ पतरा टोली, संत स्तानिसलास के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. संचालन लुथर कुजूर एवं धन्यवाद ज्ञापन सामुएल लकड़ा ने किया. मौके पर जयचंद कुजूर, एस्टेनली बारला, सोमरा कुजूर, निरंजन एक्का, रंजीत किंडो, अनिल मिंज, नीलम तिर्की, रश्मि कुजूर, सत्यवती मिंज, असीम कुजूर, विश्वनाथ भगत,मतला उरांव, मुकेश उरांव, एतवा उरांव, सनिया भगत सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.
इधर राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा द्वारा विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन झखरा कुंबा में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी, विशिष्ट अतिथि मनीर उरांव, बिरसा उरांव, जलेश्वर उरांव, जगेश्वर उरांव उपस्थित थे.
मौके पर जिप अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने कहा कि आदिवासियों को अधिकार, भाषा एवं संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुट रहना होगा. कार्यक्रम को बिरसा उरांव ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में खोड़हा दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
कस्तूरबा बालिका छात्रावास, महिला कॉलेज छात्रावास के अलावा डीपीएस के विद्यार्थियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. एतवा उरांव, सोमदेव उरांव, गौतम उरांव, राधा तिर्की, फुलचंद उरांव, सुधीर उरांव, फुलदेव उरांव, राजमुनी उरांव, बसंती उरांव, सोनिका, मीना, सीमा, दसमुनी, नीलम, महेश्वर, पंकज, सुरेंद्र, राज किशोर, तुलसी व चामू सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें