लोहरदगा : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय स्थित न्याय सदन में लोक अदालत का आयोजन किया गया.
मौके पर मामलों के निष्पादन के लिए तीन बेंचों का गठन किया गया था. बेंच संख्या वन में जिला न्यायाधीश विजय कुमार शर्मा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रंजीत कुमार, अधिवक्ता गौतम देवघरिया एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा के सचिव शेषनाथ सिंह प्रयास से 20 वर्ष पुराना वाद जो 1994 का समझौता के आधार पर निष्पादन कराया गया.
बेंच नंबर टू में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंद्रिका राम, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी एसएन सिकर तथा अधिवक्ता संजय सुमन के द्वारा दो वादों का निष्पादन किया गया. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में विभिन्न कंप्नशेसन वाद में सात लाख आठ हजार 338 रुपये का चेक दिया गया.
मतदाता दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय प्रसाद द्वारा व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारियों, पीएलए के अध्यक्ष एवं सदस्य, तृतीय वर्गीय एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को न्याय सदन में शपथ दिलायी गयी.