लोहरदगा़ : अखिल भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के निर्देश पर झारखंड राज्य पेंशनर समाज की ओर से सर्वे मैदान से जुलूस निकाला गया़ जुलूस विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ राज्यपाल आवास के पास पहुंचा. जुलूस का नेतृत्व पेंशनर समाज के राज्याध्यक्ष डॉ असरिता कुजूर, महासचिव रामनारायण चौधरी व राष्ट्रीय सचिव महेश कुमार सिंह कर रहे थे. जुलूस के बाद राज्यपाल को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में सातवां केंद्रीय वेतन आयोग की अलाभकारी अनुशंसाओं को रद्द करने, रोके गये 82 भत्तों को चालू रखने, पुरानी पेंशन योजना को चालू रखने, केंद्रीय कर्मियों के समान राज्य पेंशनरों को पेंशन एवं भत्ता देने, 75 वर्ष में 20 प्रतिशत, 80 वर्ष में 30 प्रतिशत, 85 वर्ष में 40 प्रतिशत , 90 वर्ष में 100 प्रतिशत पेंशन देने, पेंशनरों को फिक्स मेडिकल भत्ता एक हजार रुपये देने, पेंशनरों को भी मेडिकल रेंगेसमेंट देने, डीए एवं ग्रेड पे का लाभ देने आदि की मांग की गयी है.
रेल यात्रा में 50 प्रतिशत छूट देने, सीपीएफ का भुगतान करने, माह की प्रथम तारीख को पेंशन का भुगतान करने व जिला में पेंशन अदालत प्रतिमाह लगाने