लोहरदगा : दुर्गा बाड़ी मंदिर में मां काली एवं बाबा भोलेनाथ की 10वीं वर्षगांठ मनायी गयी. वर्षगांठ के मौके पर पूजा-हवन पुजारी यादव राय एवं कृष्णा देव ने करायी. इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया.
मंदिर को फूलों व विद्युत लाइटों से सजाया गया था. मौके पर ओमकार दत्ता, कृष्णा गुप्ता, राजनारायण दास गुप्ता, शौर्यदीप, सुनील, राज, सुभम, सुबोजित, शंभू भंडारी आदि मौजूद थे.