लोहरदगा़ : जय श्रीराम समिति की बैठक पावरगंज स्थित मंदिर परिसर में हुई. बैठक में समिति के सदस्यों ने सूरज असुर की मौत पर दो मिनट का मौन रखा़ ज्ञात हो कि सूरज के परिजनों ने आरोप लगाया था कि चिकित्सक की लापरवाही से ही सूरज असुर की मौत हो गयी थी़
इधर, समिति के सदस्यों ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया़ बताया गया कि समिति के सदस्य सूरज के पिता बबलू असुर के साथ उपायुक्त से मिलेंगे और लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करेंगे़ मौके पर पवन तिग्गा, प्रमोद यादव, श्याम, गोपाल, राहुल, पप्पू व बैकुंठ आदि लोग शामिल थे.