कुडू (लोहरदगा) : दो दिन के भीतर कुड़ू थाना से दो किमी दूर हाता टोली स्थित मिश्रा नर्सरी से चोरों ने दूसरी बार चंदन का एक पेड़ काट कर ले गये. एक पेड़ को आधा काट कर छोड़ गये.
सुबह घरवालों को जानकारी हुई. हाता टोली में अशोक मिश्रा के बगान से 31 मई को सफेद चंदन के तीन पेड़ चोर काट ले गये थे. दो पेड़ बचा हुआ था. बुधवार देर रात चोरों ने अशोक मिश्रा समेत आसपास के घरों का दरबाजा बाहर से बंद करते हुए चंदन के दो पेड़ काट दिये़ एक पेड़ को काट कर ले गये, जबकि दूसरा पेड़ एक पेड़ में फंस गया.