27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुदा की इबादत है कव्वाली

कार्यक्रम. किस्को के ईदगाह मैदान में कव्वाली का आयोजन किस्को-लोहरदगा : प्रखंड मुख्यालय स्थित ईदगाह मैदान में शानदार कव्वाली प्रोग्राम का आयोजन किया गया. किस्को एकता कमेटी के तत्वावधान में आयोजित कव्वाली प्रोग्राम का उदघाटन रांची से आये सज्जाद खान ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत […]

कार्यक्रम. किस्को के ईदगाह मैदान में कव्वाली का आयोजन
किस्को-लोहरदगा : प्रखंड मुख्यालय स्थित ईदगाह मैदान में शानदार कव्वाली प्रोग्राम का आयोजन किया गया. किस्को एकता कमेटी के तत्वावधान में आयोजित कव्वाली प्रोग्राम का उदघाटन रांची से आये सज्जाद खान ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि कव्वाली खुदा की इबादत है. कार्यक्रम में कव्वाल इमदाद शाबरी एवं मीना तबस्सुम ने एक से बढ़ कर एक कलाम पेश किया. इमदाद शाबरी ने हम दो नातिया कलाम के बाद गजल पेश किया. इसके बाद एक से बढ़ कर एक कव्वाली प्रस्तुत की़ लहरायी हुई जुल्फ की गिरहगिर तो देखो, फिर शौक से दीवाना मुझे कह लेना, लोगों पहले मेरी महबूब की तसवीर तो देखो पेश किया़ कव्वाल इमदाद शाबरी ने हिंदू-मुसलिम एकता पर कुछ पंक्तियां पेश की़
उनकी प्रस्तुति ‘कश्तियां मौजो मेरे महबूब की फूलों की गहगीर तो देखो, मस्त नजरों से सागर पिला दे…’ पर खूब तालियां बजी़ वहीं दूसरी ओर मीना तबस्सुम ने भी एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी़ कार्यक्रम का संचालन हुसैन अंसारी एवं तबारक अंसारी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया सुखमनी लकड़ा, यूनुस अंसारी, अख्तर अंसारी, जफीर अंसारी, मो अब्दुल्ला चुन्नी, सेराज खान, इदरीश अंसारी, इम्तियाज अंसारी, सद्दाम अंसारी, साकीर अंसारी, हदिश अंसारी, गुडू, बबलू व शमीम सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें