Advertisement
कई घरों को नुकसान
प्रकृति की मार : आंधी-बारिश ने जिले में मचायी तबाही लोहरदगा : बेमौसम आंधी-पानी से जिले में आये दिन काफी नुकसान हो रहा है़ सोमवार की दोपहर आंधी-पानी से कई घरों को नुकसान पहुंचा़ आंधी में कई घरों के छप्पर उखड़ गये़ कई पेड़ गिरे. पेड़ गिरने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गये़ इसी तरह […]
प्रकृति की मार : आंधी-बारिश ने जिले में मचायी तबाही
लोहरदगा : बेमौसम आंधी-पानी से जिले में आये दिन काफी नुकसान हो रहा है़ सोमवार की दोपहर आंधी-पानी से कई घरों को नुकसान पहुंचा़ आंधी में कई घरों के छप्पर उखड़ गये़ कई पेड़ गिरे.
पेड़ गिरने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गये़ इसी तरह बारिश का पानी जगह-जगह जमा हो गया है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है़ नालियों की गंदगी सड़क पर आ गयी है़ खेतों में लगी फसलों को भी नुकसान हुआ है. कुछ किसानों ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर खेती की थी, लेकिन मौसम की मार ने सबकुछ खत्म कर दिया. यदि सरकारी सहायता मिलेगी, तो किसी तरीके से महाजन की ऋण को वापस करेंगे. इधर, आंधी से कई सरकारी होडिंग टूट कर जमीन पर आ गये.
भंडरा प्रतिनिधि से मिली जानकारी अनुसार, भंडरा में सोमवार को आंधी-बारिश से सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी़ जगह-जगह जल जमाव हो गया़ बारिश के बीच वज्रपात की हुई घटना में सोरंदा घसिया टोली निवासी बिरकी उरांव झुलस गयी़ उसे स्वास्थ्य केंद्र भंडरा लाया गया. आंधी में भंडरा प्रखंड के कई गांवों में कच्चे मकान गिरने की भी सूचना है.
रांची- लोहरदगा रोड पर भंडरा के पास जल जमाव हो जाने से आवागमन में परेशानी हो रही है़ ग्रामीण इलाकों में कई पेड़ उखड़ गये. किस्को प्रतिनिधि से मिली जानकारी अनुसार, किस्को प्रखंड क्षेत्र में आंधी-पानी से नुकसान हुआ है. कई घरों के छप्पर उखड़ गये. कई पेड़ गिर गये. खेतों में लगी फसल को भी नुकसान हुआ है. कैरो प्रखंड क्षेत्र में आंधी-पानी से नुकसान की खबर है. सेन्हा प्रखंड में भी आंधी-पानी से भारी नुकसान हुआ है.
कई घरों के छप्पर उखड़ गये. कई पेड़ गिरने की सूचना है. इधर, पिछले दिनों आयी आंधी में ग्रामीण इलाकों में बिजली के कई खंभे उखड़ गये हैं, तार टूट गये हैं, जिसके कारण बिजली बाधित है. शहरी इलाके में भी बिजली नहीं है. बिजली विभाग के अधिकारी बिजली कब आयेगी, इसकी सही जानकारी देने में असमर्थ हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement