Advertisement
शौचालय निर्माण में स्वयं सहायता समूह बने सहभागी
मुखिया, वार्ड सदस्य के साथ उपायुक्त ने की बैठक, कहा लोहरदगा : अभिलाषा कक्ष में उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कुडू प्रखंड के सभी मुखिया, वार्ड सदस्य एवं स्वयं सहायता समूह के लोग उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि कम समय […]
मुखिया, वार्ड सदस्य के साथ उपायुक्त ने की बैठक, कहा
लोहरदगा : अभिलाषा कक्ष में उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कुडू प्रखंड के सभी मुखिया, वार्ड सदस्य एवं स्वयं सहायता समूह के लोग उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि कम समय में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना हो, तो काम का विकेंद्रीकरण करना आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ा जायेगा. शौचालय निर्माण कार्य को पूरा कर जिले को खुले से शौच मुक्त करना है. यदि शौचालय निर्माण कार्य में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आगे आकर काम करना चाहती हैं, तो ऐसे समूह को दस-दस की संख्या में शौचालय निर्माण कार्य दिया जा सकता है.
निर्माण कार्य पूरा होने के बाद फोटोग्राफी एवं संबंधित विभाग द्वारा जांच के बाद इसका भुगतान किया जायेगा. स्वयं सहायता समूह के आगे आने से शौचालय निर्माण कार्य में तेजी आयेगी. लक्ष्य के अनुरूप शौचालय का निर्माण हो सकेगा. इससे प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त करने में सहायता मिलेगी. बैठक में डीडीसी दानियल कंडुलना, आइटीडीए निदेशक, रवींद्र सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता विपिन बिहारी सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement