Advertisement
कंप्यूटर शिक्षा सभी के लिए अनिवार्य : आलम
कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों को दिया गया प्रशिक्षण लोहरदगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन केंद्र संचालन की जानकारी गयी. मौके पर कॉमन सर्विस सेंटर के राज्य सहायक प्रबंधक एसएन आलम ने बताया कि सभी प्रज्ञा केंद्रों में सीएससी सेंटर बन चुका है. […]
कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों को दिया गया प्रशिक्षण
लोहरदगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन केंद्र संचालन की जानकारी गयी. मौके पर कॉमन सर्विस सेंटर के राज्य सहायक प्रबंधक एसएन आलम ने बताया कि सभी प्रज्ञा केंद्रों में सीएससी सेंटर बन चुका है.
लोगों को अब जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र पंचायत सचिवालयों में स्थित प्रज्ञा केंद्र में ही लोगों का बनाया जायेगा. कहा कि कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. पूरी पारदर्शिता के साथ काम होना चाहिए. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को ऑनलाइन इलाज करने की जानकारी दी गयी. एमबीएलएम डिजिटल साक्षरता अभियान की जानकारी देते हुए कहा गया कि कंप्यूटर की शिक्षा सभी के लिए आवश्यक है. इसके तहत राजस्व कर्मचारियों, पंचायत सेवकों व आवश्यकतानुसार आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण देना है. जन औषधि केंद्र खोल कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा भी प्रदान करना है.
जन औषधि केंद्र के माध्यम से वैसे लोगों को जो महंगी दवा नहीं खरीद सकते हैं, उन्हें दवा उपलब्ध करानी है. कार्यशाला में यूआइडी संबंधी जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में जानकारी देते हुए प्रशिक्षकों ने बताया कि अपना धन बैंकिंग सेवा के माध्यम से पंचायत सचिवालय में बैंक की स्थापना कर लोगों को सुविधा प्रदान करना है. कार्यशाला में उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने भी अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement