लोहरदगा : जयश्री राम समिति के सदस्यों ने टंगरा टोली निवासी बिरसु भगत की मदद खून देकर की. बिरसू भगत को खून की कमी के कारण सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. इनके परिजन परेशान थे.
इसकी जानकारी जब जय श्रीराम समिति के सदस्यों को हुई तो समिति के अनुराज राम ने एक यूनिट खून दिया. मौके पर धर्मेद्र भगत, सुनील महली, विनोद खत्री, सूरज वर्मा, रिंकू वर्मा, रौनक आदि मौजूद थे.