लोहरदगा : कला समिति रघुनंदन लेन के तत्वावधान में रामनवमी के अवसर पर शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय दुर्गा पूजा के पूर्व अध्यक्ष अनुपम प्रकाश कुंवर एवं नप उपाध्यक्ष सुबोध राय ने लाठी खेल कर किया. मौके पर स्थानीय युवकों ने शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया.
प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले अखाड़ों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में सेरेंगहातु तोड़ार की टीम प्रथम स्थान पर रही. पुरस्कारस्वरूप 11 हजार रुपये नकद दिये गये. दूसरे स्थान पर हटिया गार्डन की टीम रही. सात हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया.
तीसरे स्थान पर मोटिया संघ बरवाटोली की टीम रही. 5100 रुपये पुरस्कारस्वरूप दिये गये. जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर हटिया गार्डन की टीम रही. 3100 रुपये नकद दिये गये.
दूसरे स्थान पर सुनहला संघ की टीम रही. 2100 रुपये दिये गये. तीसरे स्थान पर राम संघ बरवाटोली की टीम रही. 1100 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिये गये. बाजा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बरवाटोली की टीम, दूसरे स्थान पर अांबेडकर नगर की टीम तथा तीसरे नंबर पर शास्त्री चौक की टीम रही. मौके पर एसडीपीओ अनुज उरांव, डीएसपी आशीष कुमार महली, कृष्णा सिंह, ब्रजबिहारी प्रसाद, अनुपम चौरसिया, अभय वर्मा, रवि महली, राकेश राय, उमेश कास्यकार, गोलू सिंह चौहान, अंकुर वर्मा, चंदन कुमार, छोटू, भास्कर किशोर, सेजल, अतुल मुखर्जी, शक्ति कुमारी, बबलू राय, सोनू भगत, टुटुल चौबे, रासु सिंह, निक्की सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.