Advertisement
बंदूक टांग घूमने से नहीं होगा जीवन सफल : एपी
आयोजन. भंडरा में अजय स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन ‘बंदूक छोड़ो वॉलीबॉल खेलो’ अभियान के तहत प्रतियोगिता शुरू हुई. प्रतियोगिता आयोजन का उद्देश्य समाज से भटके हुए लोगों को मुख्यधारा में लाना है. एसपी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इसके बाद खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया. भंडरा-लोहरदगा : बंदूक छोड़ो वॉलीबॉल खेलो अभियान के […]
आयोजन. भंडरा में अजय स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन
‘बंदूक छोड़ो वॉलीबॉल खेलो’ अभियान के तहत प्रतियोगिता शुरू हुई. प्रतियोगिता आयोजन का उद्देश्य समाज से भटके हुए लोगों को मुख्यधारा में लाना है. एसपी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इसके बाद खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया.
भंडरा-लोहरदगा : बंदूक छोड़ो वॉलीबॉल खेलो अभियान के तहत भंडरा में अजय स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्तिक एस एवं विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष सुनैना कुमारी उपस्थित थीं. प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों ने शहीद अजय सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. मौके पर एसपी कार्तिक एस ने कहा कि नक्सलवाद आजादी नहीं है.
जीवन में बहुत आनंद है. बंदूक टांग कर जंगल में घूमने से जीवन सफल नहीं होगा. समाज की मुख्यधारा में जुड़े. उन्होंने कहा कि जिले में वॉलीबॉल की 72 टीम बन चुकी है. समाज से भटका व्यक्ति अगर मुख्यधारा से जुड़ता है, तो इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य सफल माना जायेगा.
एसपी ने कहा कि पुलिस का काम केवल अपराधी को दौड़ाना नहीं, बल्कि समाज के बीच मधुर संबंध बनाना भी है. कार्यक्रम का संचालन ग्राम स्वराज्य के जिलाध्यक्ष बिंदेश्वर उरांव ने किया. उदघाटन समारोह में विटपी उवि की छात्रा ने मशाल जलाया. इसके बाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों ने मार्च पास्ट किया.
मौके पर एसडीपीओ राम सरेक राय,डीएसपी आशीष कुमार महली, जिप सदस्य रामलखन प्रसाद साहू, मुखिया साधो उरांव, जयंती उरांव, धनेश्वरी उरांव, मेराज अंसारी, नूर मोहमद, रामकिशोर साहू, मुनीलाल,हीरालाल, अजीत अग्रवाल, दिलीप साहू, बालकृष्णा सिंह, अभिषेक चौहान व रसीद खान सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement