Advertisement
सुविधा नहीं, तो नहीं देंगे चुंगी
लोहरदगा के समाहरणालय मैदान में झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ की बैठक हुई़ इसमें चालकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी़ समस्याओं के समाधान के लिए एकजुटता बल दिया गया़ लोहरदगा : झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ की बैठक रंथु साहू की अध्यक्षता में समाहरणालय मैदान में हुई. बैठक में मनोरमा एक्का […]
लोहरदगा के समाहरणालय मैदान में झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ की बैठक हुई़ इसमें चालकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी़ समस्याओं के समाधान के लिए एकजुटता बल दिया गया़
लोहरदगा : झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ की बैठक रंथु साहू की अध्यक्षता में समाहरणालय मैदान में हुई. बैठक में मनोरमा एक्का एवं हाजी सज्जाद खान मौजूद थे. बैठक में कहा गया कि नगर पर्षद बगैर कोई सुविधा दिये ऑटो चालकों से चुंगी वसूल करता है, जो गलत है.
नगर पर्षद क्षेत्र में अधिक चुंगी वसूली जाती है. यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय भी नहीं है. यदि नगर पर्षद द्वारा सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी, तो एक अप्रैल से चुंगी नहीं देंगे. मनोरमा एक्का ने कहा कि ऑटो चालक अपना उचित हक मांग रहे हैं.
उन्होंने अधिकार के लिए एकजुटता पर बल देते हुए संगठित होकर सघर्ष होने का आह्वान किया. हाजी सज्जाद खान ने कहा कि आप लोगों की मांग जायज है, लेकिन प्रशासन आप लोगों की मांगों को अनदेखी कर रहा है. उन्होंने ऑटो चालकों से कहा कि एकजुटता बना कर संघर्ष करें. उन्होंने कहा कि ऑटो चालकों की मांगों एवं समस्याओं से जिला प्रशासन एवं नगर पर्षद को अवगत कराया जा रहा है, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है.
बैठक को रंथू साहू, मनोज साहू, शिवकुमार महतो, वीरेंद्र साहू, मो अली हसन व आसिफ इकबाल ने भी संबोधित किया. मौके पर फिरोज अंसारी, दानिश, चांद, पिंटू जायसवाल, संतोष वर्मा सहित बड़ी संख्या में ऑटो चालक मौजूद थे. बैठक के पश्चात ऑटो चालक संघ के संतोष सोनी व रंथू साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिल कर मांग पत्र सौंपा़ इसमें कहा गया है कि नगर पर्षद द्वारा बगैर किसी सुविधा दिये चुंगी वसूला जाता है. जिले में अत्यधिक चुंगी वसूली जाती है. जिला परिषद के नाम पर कुडू एवं भंडरा में बगैर सुविधा चुंगी वसूल की जाती है. बाजार समिति बंद होने के बावजूद ऑटो चालकों से बाजार के दिन वसूली की जाती है.
नगर पर्षद एवं जिला प्रशासन द्वारा चुंगी वसूली के बदले ऑटो पड़ाव, प्याउ एवं शौचालय की व्यवस्था की जाये. पड़ाव की व्यवस्था जहां हो, चुंगी वहीं वसूली जाये़ रिजर्व ऑटो चालकों से चुंगी वसूली की जाती है, जिसे बंद किया जाये़ इसके अलावा अन्य मांगे शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement