21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उड़े रंग-गुलाल, सेन्हा में मिट्टी की होली

त्योहार. लोहरदगा में शांतिपूर्वक तरीके से मनी होली, लोगों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश लोहरदगा में बच्चे और बड़े- बुजुर्गों में होली का खुमार था. कई जगह भजन, संगीत आैर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बड़ों का आशीर्वाद लेकर होली की शुरुआत की गयी. लोहरदगा : लोहरदगा में शांतिपूर्वक तरीके से होली […]

त्योहार. लोहरदगा में शांतिपूर्वक तरीके से मनी होली, लोगों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
लोहरदगा में बच्चे और बड़े- बुजुर्गों में होली का खुमार था. कई जगह भजन, संगीत आैर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बड़ों का आशीर्वाद लेकर होली की शुरुआत की गयी.
लोहरदगा : लोहरदगा में शांतिपूर्वक तरीके से होली का त्योहार मनाया गया. सभी तरफ उत्साह का माहौल था. जगह -जगह होली के गीत से माहाैल होलीमय हो गया था. लोग होली के रंग में रंगे थे. होली को लेकर बच्चों, युवाओं, महिलाओं के साथ -साथ वृद्धों में भी उत्साह था. शाम में लोगों ने अबीर -गुलाल लगा कर एक दूसरे को होली की शुभकामना दी. बड़े -बुर्जुगों का आशीर्वाद लिया.
भंडरा में भी होली का त्योहार मनाया गया. होली के अवसर पर जय श्रीराम समिति, भंडरा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन थाना रोड सेठ मंदिर के पास किया गया. समारोह में कीर्तन मंडली, भंडरा ने भजन संगीत का कार्यक्रम किया.
लक्ष्मण साहू, अनिल साहू, संतोष पंडा, जितेंद्र साहू ,मोती साहू, आनंद साहू, कुंदन , राजू साहू, बबलू पंडा सहित कीर्तन मंडली के अन्य सदस्यों ने होली गीत गाकर लोगों को खूब झुमाया. होली मिलन समारोह में जीप अध्यक्ष सुनैया कुमारी, मुखिया सीता उरांव, रंथू उरांव, राम किशोर साहू, शत्रुघ्न साहू, बालकृष्ण सिंह, अमित कुमार, दिनेश राम, अमर साहू, दयानंद राम, प्रदीप सिंह, सुरेश साहू, अजीत अग्रवाल,अमरेश साहू, कमलेश शर्मा, आनंद दूबे सहित अन्य लोग मौजूद थे. सेन्हा प्रखंड में भी होली को लेकर खासा उत्साह देखा गया. जगह-जगह युवाओं की टोली होली की मस्ती में सरोबार नजर आयी.
सेन्हा में युवाओं ने पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से कृत्रिम रंगों के बजाय मिट्टी की होली खेली. लोगों ने मिट्टी से होली खेल कर पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया. किस्को एवं पेशरार में भी होली की धूम देखी गयी.
सुरक्षा की विशेष व्यवस्था थी
जिले में होली को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. पूरी स्थिति पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री एवं एसपी कार्तिक एस नजर रखे हुए थे. डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी कार्तिक एस एवं एसडीपीओ राम सरेक राय ने पूरे इलाके का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया. शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लग जाने के कारण पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम से ही पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही थी. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें