27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरियम के कोरा में का तारा..

कुडू (लोहरदगा) : जंगबाज यूथ अकादमी टाकू के तत्वावधान में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि प्रचारक विश्वास लकड़ा ने कहा कि क्रिमसम मिलन एवं आशीर्वाद का पवित्र पर्व है. प्रभु यीशु का जन्म दुनिया में फैले पाप से मुक्ति दिलाने, लोगों […]

कुडू (लोहरदगा) : जंगबाज यूथ अकादमी टाकू के तत्वावधान में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि प्रचारक विश्वास लकड़ा ने कहा कि क्रिमसम मिलन एवं आशीर्वाद का पवित्र पर्व है.

प्रभु यीशु का जन्म दुनिया में फैले पाप से मुक्ति दिलाने, लोगों में आपसी भाइचारगी बढ़ाने, प्रेम मिलन का संदेश देने के लिए हुआ था. प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है. मुख्य अतिथि प्रचारक विश्वास लकड़ा ने चरनी का उदघाटन करते हुए गैदरिंग का शुभारंभ किया.

आकर्षण का केंद्र थी चरनी : जंगबाज यूथ अकादमी द्वारा क्रिसमस गैदरिंग के मौके पर आकर्षक चरनी बनाया गया था. चरनी का निर्माण गांव के मोंटू के द्वारा किया गया था.

चार ग्रुप, बच्चों ने बांधा समा : गैदरिंग के सफल आयोजन के लिए प्रतिभागियों को चार वर्गो में बांटा गया था.

प्रथम ग्रुप झकामका, द्वितीय ग्रुप झिलमीली, तृतीय ग्रुप टिमटिम एवं चतुर्थ ग्रुप हैप्पी बनाया गया था. बच्चों के ग्रुप ने एक से बढ़ कर एक गीत-संगीत पेश करते हुए समा बांधा. बच्चों के ग्रुप झकामका ने प्रभु यीशु पर आधारित पूरब दिशा में, मरियम के कोरा में का तारा टिमटिम चमकेला.. गीत को दर्शकों ने काफी पसंद किया.

समारोह में पहुंचे अतिथि : प्रचारक विश्वास लकड़ा, विश्वास मिकस लकड़ा, शानू भगत, आयोजन समिति के गुडविन तिग्गा, जूलियस तिग्गा, सियोन लकड़ा, जयदीपक लकड़ा, सचिन, सालमोन, लिबनियूस लकड़ा, पकली, दिव्या, सोना, मोना, कंचन, भीमसेन, रमेश, चुनू समेत जंगबाज यूथ अकादमी टाकू के तमाम सदस्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें