स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया
लोहरदगा : यतिराज डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल सेरेंगहातु में स्वामी विवेकानंद के जन्म की 150वीं वर्षगांठ पर विद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण राज्य की शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने किया. मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा अमूल्य रत्न है. शिक्षा के बीना मनुष्य पशु के समान है. राज्य की खुशहाली के लिए ये आवश्यक है कि समाज के सभी वर्ग के लोग शिक्षित हों और अपने बच्चों को निश्चित रूप से विद्यालय भेजें.
झारखंड में किसी चीज की कमी नहीं है. कमी है तो सिर्फ इच्छाशक्ति की. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि मैं यहां स्वामी विवेकानंद के 150वीं जयंती के मौके पर आयी हूं. स्वामी जी समाज के निर्माता थे. समाज के निर्माण में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने सफल एवं स्वस्थ समाज का निर्माण किया था.
इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है और जो भी राज्य या राष्ट्र खुशहाल है, वहां शिक्षा का ग्राफ सबसे ज्यादा है.
स्वामी जी की प्रतिमा का अनावरण आज किया जा रहा है. हमें उनके बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है. स्वामी जी ने विश्व बंधुत्व का नारा दिया था. आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी स्वामी जी के सिद्धांतों की चर्चा की जाती है.