मध्य विद्यालय के हेड- मास्टर ने गलती मानी
भंडरा-लोहरदगा : मध्य विद्यालय बड़ागाईं के प्रधानाध्यापक विरेंद्र कुमार पोद्दार पर विद्यालय के छात्र ऋषि कुमार राणा ने डंडे से पिटाई करने का आरोप लगाया है. छात्र के हाथ में चोट के निशान हैं. इस संबंध में छात्र के पिता विरेंद्र कुमार पोद्दार ने बताया कि बच्चों को मध्याह्न भोजन के लिए लाइन लगने को कहा गया था, लाइन में नहीं लगने के कारण उसकी पिटाई की गयी.
ऋषि के पिता ने बताया कि शिक्षक ने गलती मान ली है, परंतु बच्चा डर से स्कूल जाना नहीं चाहता है. बच्चे को शिक्षक द्वारा इस तरह पिटाई करने से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि हम गरीब लोग बच्चे को स्कूल पढ़ने के लिए भेजते हैं, लेकिन शिक्षक ग्रामीणों की भावना की अनदेखी कर बच्चों की पिटाई करने लगते हैं. बच्चे की पिटाई से कई बच्चे भयभीत हो जाते हैं.