21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजेंडे की सूचना नहीं, हंगामा

रोष. नगर पर्षद अध्यक्ष ने की नगर पर्षद बोर्ड की बैठक नगर पर्षद की बैठक में वार्ड पार्षदों ने कहा कि बोर्ड की बैठक में शामिल होनेवाले एजेंडों की जानकारी नहीं दी जाती है. इसका वार्ड सदस्यों ने विरोध किया. कई सदस्य बैठक से बाहर चले गये. लोहरदगा :नगर पर्षद बोर्ड की बैठक नगर पर्षद […]

रोष. नगर पर्षद अध्यक्ष ने की नगर पर्षद बोर्ड की बैठक
नगर पर्षद की बैठक में वार्ड पार्षदों ने कहा कि बोर्ड की बैठक में शामिल होनेवाले एजेंडों की जानकारी नहीं दी जाती है. इसका वार्ड सदस्यों ने विरोध किया. कई सदस्य बैठक से बाहर चले गये.
लोहरदगा :नगर पर्षद बोर्ड की बैठक नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का की अध्यक्षता में शुरू हुई.शुरू में वार्ड पार्षदों ने यह कहते हुए हंगामा कर दिया कि सामान्य बोर्ड की बैठक की सूचना उन्हें नियमानुसार नहीं दी गयी है. किसी भी पार्षद द्वारा दी गयी समस्याअोंको एजेंडा में शामिल नहीं किया गया. नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने कहा कि हंगामा करने से कुछ नहीं होगा.
जनता ने हमें शहर के विकास के लिए चुन कर भेजा है. जब तक बैठक नहीं होगी, हम योजना नहीं बना सकते. इसके बाद कुछ वार्ड पार्षद बैठक से बाहर चले गये. कुछ वार्ड पार्षद बैठक में शामिल हुए. बोर्ड की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. कहा गया कि शहर के विकास के लिए वार्ड पार्षद भी योजना बना कर दें. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर, सफदर आलम, सज्जाद खान, आदिल करीम, अरुण कुमार वर्मा, प्रमोद राय व एके गुप्ता मौजूद थे.
पिछले तीन बोर्ड की बैठक की कार्यवाही की जानकारी अब तक नहीं दी गयी
इधर, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को वार्ड पार्षदों ने आवेदन देकर कहा है कि पिछले तीन बोर्ड की बैठक की कार्यवाही की जानकारी अब तक नहीं दी गयी है. वर्ष 2016-17 की कार्य योजना के लिए किसी भी पार्षद से कोई कार्य सूची भी नहीं मांगी गयी है.
वार्षिक योजना का प्रारूप बोर्ड के अनुमोदन से पहले सभी पार्षदों को दिखाना चाहिए था. वार्ड पार्षदों ने लिखित रूप से कहा कि कोई भी विकास कार्यों की समीक्षा या सहमति पार्षदों से नहीं ली जाती है. किस किस मद में कितना आवंटन आ रहा है, कहां खर्च हो रहा है, उसकी भी कोई जानकारी पार्षदों को नहीं दी जाती है. वार्ड पार्षदों ने कहा है कि शहर में इलइडी लाइट वैसे स्थानों में लगायी जा रही है, जिसका उल्लेख टेंडर में नहीं था.
लोगों ने कहा कि उस कार्य को अविलंब रोकते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाये. इस संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया. ज्ञापन में नगर पर्षद उपाध्यक्ष सुबोध कुमार राय, वार्ड पार्षद शशि कुमार वर्मा, कमला देवी, नंदलाल उरांव, रवि नारायण महली, अशोक रजक, अविनाश कौर, सुमन कैरोलिना तिर्की, तहेरा तब्बसुम, शकीला परवीन, प्रमोद राय, शमीमा खातून, गुलनाज परवीन आदि के हस्ताक्षर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें