लोहरदगा : झारखंड ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, सचिव सफदर मल्लिक जुम्मा, कोषाध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा है कि हिण्डालको कंपनी के द्वारा प्रत्येक माह गुरदारी, सेरेंगदाग, अमतिपानी, कुजाम से प्रत्येक ट्रकों को कम से कम 15 से 20 और 22 ट्रीप तक लोडिंग देने का समझौता किया है.
वर्तमान में प्रत्येक माह 8 से 10 ट्रीप भी माइंसों से लोडिंग कि व्यवस्था नहीं है. इस पर ट्रक मालिकों का कमर टूटता जा रहा है. ट्रकों का खर्च एवं मजदूरों की मजदूरी भी नहीं निकल रहा है. ऐसे में ट्रक मालिकों को ट्रक चलाना मुश्किल हो गया है.
कंपनी को चाहिए कि जो भी माल ढुलाई करवानी है, उसे करवा लें. न कि ट्रक मालिक एवं इनसे जुड़े लोगों को परेशान करे. एसोसिएशन ने सभी ट्रक मालिकों से अपील की है कि वे ट्रक के पीछे राजनीति करने वालों से बचें. यह कि हमारा रोजगार है. इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.