17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत रविदास के जीवन से प्रेरणा लें

लोहरदगा : स्थानीय नगर भवन में संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह का आयोजन रविदास विकास मंच द्वारा किया गया. जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, विशिष्ट अतिथि विधायक सुखदेव भगत, आजसू नेत्री नीरू शांति भगत मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने किया़ मौके पर मुख्य अतिथि धीरज प्रसाद साहू […]

लोहरदगा : स्थानीय नगर भवन में संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह का आयोजन रविदास विकास मंच द्वारा किया गया. जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, विशिष्ट अतिथि विधायक सुखदेव भगत, आजसू नेत्री नीरू शांति भगत मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने किया़
मौके पर मुख्य अतिथि धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि संत रविदास जी छुआछूत एवं वर्ग भेद तथा जाति भेद के विरोधी थे. वे समाज को एकसूत्र में बांध कर चलना चाहते थे. उन्होंने हमेशा जातिवाद रहित समाज की स्थापना करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया. उनके बताये मार्ग पर ही चल कर हम सच्चे राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे.
विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि संत रविदास ने राष्ट्रहित एवं राष्ट्र के निर्माण में अपना जीवन समर्पित कर दिया़ उनका मानना था कि जातिवाद कोई चीज नहीं है. कोई भी व्यक्ति जाति से छोटा या बड़ा नहीं होता . हमें संत शिरोमणि दास के विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए. नीरू शांति भगत ने कहा कि संत शिरोमणी दास उच्च विचार रखने वाले महापुरुष थे.
उनके बताये मार्ग पर चलने से ही देश का कल्याण है. स्वागत भाषण बुधन राम एवं अध्यक्षीय भाषण चुन्नी राम ने दिया़ मौके पर रामचरण राम ने समाज को संगठित करने का आह्वान किया़ इधर, संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह में पहुंचे अतिथियों से रविदास विकास मंच ने रविदास विकास धर्मशाला एवं अनुसूचित आवासीय विद्यालय निर्माण की मांग की.
राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने अपने कोष से धर्मशाला निर्माण के लिए राशि देने की घोषणा की. विधायक सुखदेव भगत ने भी अनुसूचित आवासीय विद्यालय के निर्माण एवं धर्मशाला निर्माण में अपने कोष से राशि देने की बात कही. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी, अलोक साहू, अनिता साहू, बुधन राम, मनोज राम, विनोद राम, रामजतन राम, निरंजन राम, अरुण राम, रघुवीर राम, अशोक यादव, निशिथ जायसवाल, बानेश्वर राम, लखन राम, राजमोहन राम, कुणाल अभिषेक सहित अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें