गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक
लोहरदगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीसी श्री भजंत्री ने कहा कि हमारे समाज को सभ्य नागरिक व समाज बनानेवाला हमारा संविधान कितना महान है. इसकी याद हमें गणतंत्र दिवस दिलाता है.
इस समारोह को हम पूरे उल्लास से मनायेंगे. जिससे की पूरे लोहरदगा में यह संदेश प्रसारित हो कि दुनिया के सबसे सभ्य देशों में से एक भारत के हम निवासी हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह बीएस कॉलेज स्टेडियम में पूर्वाह्न 9 बजे से होगा.
मार्च पास्ट एवं ड्रिल होंगे. बैठक में समारोह का आकर्षण, समाहरणालय, एसपी कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, उपायुक्त आवास सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों पर झंडोत्तोलन का समय, प्रभात फेरी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. शाम 6 बजे से नगर भवन लोहरदगा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 20 से 23 तक होगा. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए टीमों का चयन उपविकास आयुक्त व डीएसइ करेंगे. 24 जनवरी को अंतिम ड्रेस रिहर्सल होगा. उपायुक्त श्री भजंत्री ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य फोकस विविधता एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों की लोक कलाओं की झलक दिखनी चाहिए.
मौके पर उपविकास आयुक्त दानियल कंडुलना, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, एसडीओ सीमा सिंह, नजारत उपसमाहर्ता छंदा भट्टाचार्य, अवर निबंधक वैभवमनी त्रिपाठी, डीएसइ प्रबला खेस, सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, विद्यालयों के प्राचार्य सहित सभी विभागों के पदाधिकारी एवं गणमान्य मौजूद थे.