17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तापमान में गिरावट जनजीवन अस्त-व्यस्त

लोहरदगा : जिले में कड़ाके की ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. तापमान में लगातार हो रही गिरावट के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पाला गिरने से खेतों में लगी फसलों खास कर सब्जियों को काफी नुकसान हो रहा है. जिससे किसान परेशान हैं. ठंड के बावजूद अब तक प्रशासनिक […]

लोहरदगा : जिले में कड़ाके की ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. तापमान में लगातार हो रही गिरावट के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पाला गिरने से खेतों में लगी फसलों खास कर सब्जियों को काफी नुकसान हो रहा है.

जिससे किसान परेशान हैं. ठंड के बावजूद अब तक प्रशासनिक स्तर पर जो भी व्यवस्थाएं की गयी है. वह कम साबित हो रहा है. पिछले दो दिनों से सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए थे. कड़ाके की ठंड के कारण बाजारों में भी वीरानी छायी हुई है. ठंड को देखते हुए सामाजिक संगठनों द्वारा जरुरतमंदों के बीच गरम कपड़ों का भी वितरण किया जा रहा है. सदर अस्पताल समेत निजी क्लिनिकों में भी मरीजों की बढ़ोत्तरी हुई है.

अलाव की व्यवस्था कराने की मांग : सेन्हा/ लोहरदगा. प्रखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

ठंड के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शाम होते ही चौक-चौराहों में सन्नाटा पसर जा रहा है. इसके बावजूद प्रखंड प्रशासन द्वारा प्रखंड क्षेत्र के चौक चौराहों में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिप सदस्य राम लखन प्रसाद ने सीओ से अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है.

शीत लहर से लोग परेशान : भंडरा/लोहरदगा. दो दिन से शीत लहर चलने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. ठंड में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. शाम होते ही सड़क व चौक-चौराहें पर वीरानी पसर जा रही है. बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें