लोहरदगा व भंडरा के कई निजी स्कूलों में
लोहरदगा : निजी स्कूलों के द्वारा आरटीइ के नियमों की धज्जियां धड़ल्ले से उड़ायी जा रही है. जिला शिक्षा अधीक्षक फरहाना खातून ने भंडरा एवं लोहरदगा प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में स्थित निजी विद्यालयों के निरीक्षण के बाद उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में खोले गये इंग्लिश मीडियम के नाम पर विद्यालयों में आरटीइ एवं शिक्षा की धज्जियां उड़ायी जा रही है.
यहां स्थित विद्यालयों में न तो विद्यालय प्रबंधन की भूमि है और न ही आधारभूत संरचना ही है. जिसे मन में आया दो कमरे में अंगरेजी मीडियम का स्कूल खोल दिया. इन विद्यालयों में न तो प्रशिक्षित शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं और न ही बच्चों के लिए कमरे ही हैं. डीएसइ ने कहा कि किसी भी विद्यालयों का पंजीकरण भी इन इलाकों में नहीं कराया गया है.
निरीक्षण के क्रम में डीएसइ कार्तिक उरांव विद्या रत्न विद्यालय भंडरा, अमर शहीद वीर बुधु भगत विद्यालय इरगांव, संत जॉन स्कूल भंडरा, अमर शहीद पांडेय गणपत राय विद्यालय कुम्हरिया, इंडियन कार्बन कॉन्वेंट प्राइमरी स्कूल भक्सो सहित अन्य विद्यालयों में गयी. यहां की स्थिति देख कर वह आश्चर्यचकित रह गयी. कहा कि तमाम विद्यालयों को बंद कराया जायेगा. बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को भी नहीं दी जायेगी.