– विनोद महतो –
अभियंता का हो गया स्थानांतरण
लोहरदगा : जिले के किस्को प्रखंड के पतरातु गांव में विधायक कमल किशोर भगत के कोष से मदरसा निर्माण का काम कराया जाना था. ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने पतरातु गांव में मदरसा निर्माण हेतु अपने कोष से चार लाख 50 हजार रुपये की राशि दी थी.
कार्य के अभिकर्ता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता नरेंद्र कुमार थे. काम तो शुरू किया गया, लेकिन अभिकर्ता ने काम से अधिक की राशि की निकासी कर ली. अभिकर्ता नरेंद्र कुमार ने 3 लाख 40 हजार रुपये की निकासी की और अब तक मदरसा का ढलाई भी नहीं हुआ है. अनुमानत: 40 प्रतिशत काम हुआ है. कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि कार्य का स्तर बिल्कुल ही घटिया है. घटिया ईंट से निर्माण कार्य कराया गया है. कार्य के एकरारनामा की तिथि 28/11-12 थी और इसे पूर्ण करने के लिए 31 मार्च 2012 की तिथि निर्धारित की गयी थी. 31 मार्च 2013 भी गुजर गया, लेकिन मदरसा निर्माण का काम पूरा नहीं हुआ. इस कार्य के अभिकर्ता नरेंद्र कुमार का स्थानांतरण लोहरदगा जिले से हो गया है.
वे अपने पैतृक विभाग जल संसाधन विभाग में चले गये हैं और मदरसा निर्माण का कार्य अधर में लटक गया है.
मदरसा के लिए दान में दी थी जमीन : पतरातु में मदरसा निर्माण के लिए गांव के हेयात मिरदाहा ने अपनी जमीन दान में दी थी. उन्हें उम्मीद थी कि उनके थोड़े से त्याग करने से गांव की भलाई होगी और यहां मदरसा का निर्माण होगा. उन्हें शायद मालूम नहीं था कि मदरसा जैसे पाक निर्माण में भी इंजीनियर घपलेबाजी करेंगे. आज वे अधूरे मदरसा को देख कर व्यथित होते हैं.