शहीदों को याद किया गया
लोहरदगा : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 158 बटालियन के द्वारा स्मरण दिवस मनाया गया. जिसमें यूनिट के सभी अधिकारीगण, अधीनस्थ व जवान उपस्थित थे. शहीदों को सम्मान देने की प्रक्रिया में पहले बटालियन के कमांडेंट आनंद झा ने दिवस के इतिहास के बाबत बताया. फिर सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया.
तत्पश्चात शहीदों के सम्मान में शोक शस्त्र कार्यवाही हुई और दो मिनट का मौन रखा गया. कमांडेंट नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह दिन सीआरपीएफ के गौरवपूर्ण इतिहास का दिन है.
आज के दिन 21 अक्टूबर 1959 को जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र के हांट स्प्रिगं नामक स्थान पर चीनी आक्रमण के प्रयास को विफल करने के क्रम में 10 सीआरपीएफ जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया और उन्हीं की याद में पारा मिलिट्री फोर्सेस तथा राज्यों की पुलिस इसे पुलिस स्मरण दिवस के रूप में मना कर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं.
देश के लिए इसी तरह के बलिदान हेतु संकल्प भी लेते हैं. पिछले एक वर्ष में सीआरपीएफ के 45 कार्मिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देश की रक्षा के लिए दिया है. वहीं जिला पुलिस बल द्वारा पुलिस लाइन स्मरण दिवस का आयोजन कर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, इंस्पेक्टर नरेंद्र मोहन, थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह सहित जिले के पदाधिकारी एवं जवान मौजूद थे.