Advertisement
ताइक्वांड़ो में बच्चों ने दिखाया दम
कुड़ू (लोहरदगा) : बोकारो में दो अक्तूबर से चार अक्तूबर तक आयोजित राज्यस्तरीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कुड़ू के टाटी स्थित श्वेतकमल मणि अकादमी के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड मेडल समेत छह पदक प्राप्त किये. प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करना जिले के लिए गौरव की बात है. राज्य स्तर […]
कुड़ू (लोहरदगा) : बोकारो में दो अक्तूबर से चार अक्तूबर तक आयोजित राज्यस्तरीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कुड़ू के टाटी स्थित श्वेतकमल मणि अकादमी के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड मेडल समेत छह पदक प्राप्त किये. प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करना जिले के लिए गौरव की बात है. राज्य स्तर पर पहली बार कुड़ू की छात्राओं ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है.
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में अंजलि कुमारी ने गोल्ड मेडल प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय खेल के लिए चयनित हो गयी है. सिल्वर मेडल प्राप्त करनेवालों में बबली कुमारी, उदय कुमार प्रजापति, बिलास भगत, ब्रॉंज मेडल में नीरा कुमारी एवं गौतम उरांव शामिल हैं. सभी पदक विजेताअों के वापस लौटने पर कुड़ू के टाटी स्थित विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक, आनंद किशोर भगत, ताइक्वांडो प्रशिक्षक, रितेश कुमार साहू, लालदेव भगत समेत अन्य शामिल हैं.
विद्यालय से दूसरे छात्र का राष्ट्रीय स्तर पर चयन : श्वेत कमलमणि अकादमी टाटी से अंजलि कुमारी का चयन होना गर्व की बात है.
राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय से दो छात्र-छात्राअों का चयन हो चुका है. इससे पूर्व अगस्त 2015 में हैदराबाद में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर महादेव उरांव का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ था. अब अंजलि का चयन हुआ है. विद्यालय परिवार ने दोनों को बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement