लोहरदगा : अज्ञात चोरों ने बीती रात 14 अक्टूबर को सदर प्रखंड के हरमू गांव के तीन घरों का ताला तोड़ने का असफल प्रयास किया. जिसमें नंदू महली, सोमनाथ उरांव के घर का ताला तोड़ने में चोर असफल रहे. गांव के ही एक घर मीना उरांइन घर में नहीं थी. जिसका लाभ चोरों ने उठाते हुए घर का सारा सामान तहस–नहस कर दिया.
घर की मालकिन मौके पर नहीं रहने के कारण घर से क्या–क्या सामान चोरी हुई है, इसका पता नहीं चल पाया है. विजयादशमी के रात में गांव में हुई चोरी के इस वारदात की सूचना गांव वाले पुलिस को नहीं दिये हैं.