27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के उत्थान के लिए युवा आगे आयें

छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक में लिये गये कई निर्णयफोटो- एलडीजीए- 12 बैठक को संबोधित करते शिवदयाल साहू.लोहरदगा. छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक तेली धर्मशाला में प्रो शिवदयाल साहू की अध्यक्षता मंे हुई. बैठक में सितंबर माह में होनेवाले तेली कार्यकर्ता सम्मेलन पर विचार-विमर्श किया गया. जिला अध्यक्ष प्रो शिवदयाल साहू ने कहा […]

छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक में लिये गये कई निर्णयफोटो- एलडीजीए- 12 बैठक को संबोधित करते शिवदयाल साहू.लोहरदगा. छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक तेली धर्मशाला में प्रो शिवदयाल साहू की अध्यक्षता मंे हुई. बैठक में सितंबर माह में होनेवाले तेली कार्यकर्ता सम्मेलन पर विचार-विमर्श किया गया. जिला अध्यक्ष प्रो शिवदयाल साहू ने कहा कि तेली समाज सशक्त एवं विकास के पथ पर अग्रसर है. इसे हमें बरकरार रखने के लिए युवा वर्ग को सशक्त बनाना होगा. कहा कि महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित हो, तभी समाज पूरी तरह संगठित होगा. बैठक में तेली कार्यकर्ता सम्मेलन मुख्यमंत्री रघुवर दास को आमंत्रित करने का भी निर्णय लिया. बैठक में कहा गया कि तेली कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पंचायत से लेकर प्रखंडों मंे बैठक कर समाज को संगठित किया जाये. बैठक में समाज द्वारा तेली आईना के प्रकाशन पर भी विचार-विमर्श किया गया. तेली धर्मशाला के प्रथम तल्ले के निर्माण के संबंध में भी चर्चा करते हुए आर्थिक अभाव को दूर करने का निर्णय लिया. मौके पर मुन्ना साहू, कैलाश साहू, विशु साहू, हीरा साहू, रामविलास साहू, विदेशी साहू, ज्ञान प्रकाश साहू, रमेश साहू, मुकेश साहू, बजरंग साहू, राजू साहू, मुनीलाल साहू, विजय साहू, संजय साहू, कृष्णा प्रसाद साहू, मनोज, बलराम, सुनील, पंकज, गुली साहू, ललिता देवी, सूर्यावती देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें