फोटो- एलडीजीए-11 विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते मंत्री.लोहरदगा. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय लोहरदगा पहुंचे. अपने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दाल भात योजना संचालित न होने के कारणों की समीक्षा की. मौके पर एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा ने बताया कि आवंटन दे दी गयी है. इसकी जानकारी न होने के कारण दाल-भात योजना पुन: शुरू नहीं की जा सकी है. इस पर मंत्री ने बताया कि 15 -20 दिन पहले आवंटन दे दिया गया है. यह ऑनलाइन है. विभागीय समीक्षा के पश्चात मंत्री श्री राय पत्रकार वार्ता में बताया कि एक जुलाई से खाद्य आवंटन की प्रक्रिया चालू की जायेगी.जो भी एपीएल परिवार के लोगों को खाद्यान्न मिलता है, उनके घरों के दीवारों में सस्ते दर पर खाद्यान्न मिलने से संबंधित सूची दर्ज करायेगी. उन्होंने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग में कर्मियों की कमी के कारण काम तेजी से नहीं हो पा रहा है. हमने दूसरे विभागों से संपर्क किया है. यदि किसी विभाग में अधिक कर्मी होंगे तो उन्हें खाद्य आपूर्ति विभाग में लाया जायेगा और विकास को पटरी पर लाया जायेगा. उन्होंने कहा कि आदिम जनजातियों के बढ़े हुए परिवार को सस्ते दर पर अनाज देने की व्यवस्था सरकार कर रही है. आदिम जनजाति के सभी लोगों को सस्ते दर पर अनाज उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने दामोदर स्थल को स्वच्छ बनाने की अपनी कटिबद्धता को दोहरायी तथा विकास करने की बात कही. कहा कि दामोदर स्थल चूल्हापानी को पर्यटक स्थल बनाया जायेगा.
लीड :3:::: सस्ते दर पर अनाज मिलेगा: मंत्री
फोटो- एलडीजीए-11 विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते मंत्री.लोहरदगा. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय लोहरदगा पहुंचे. अपने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दाल भात योजना संचालित न होने के कारणों की समीक्षा की. मौके पर एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा ने बताया कि आवंटन दे दी गयी है. इसकी जानकारी न होने के कारण दाल-भात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement