फोटो- एलडीजीए-2 जलापूर्ति का पानी लेने के लिए लगी महिलाओं की भीड़.लोहरदगा. जिला भीषण गरमी की चपेट में है. अत्यधिक गरमी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को अपने जरुरी काम निबटाना भी धूप के कारण मुश्किल हो रहा है. चिलचिलाती धूप से सबसे ज्यादा परेशान छोटे व्यापारी एवं मजदूर के तबके के लोग हैं. दिहाड़ी मजदूरों के लिए भीषण गरमी और भी परेशानी का कारण बन गया है. सड़क व चौक चौराहा वीरान है ही, सरकारी एवं अर्द्वसरकारी कार्यालय में भी लोगों की उपस्थिति कम देखी जा रही है. सुबह 5 बजे से 9 बजे तक ही लोग अपने जरूरी काम निबटा लेना बेहतर समझ रहे हैं. चूंकि शाम 5 बजे तक गरम हवाओं के कारण लोगों को निकलना मुश्किल हो रहा है. जिले में भीषण गरमी के कारण अधिकांश कुआं एवं चापानल सूखने के कगार पर है. लोग पीने की पानी के जुगाड़ के लिए भी परेशान हैं. जलापूर्ति योजना का पानी लेने के लिए महिलाओं की लंबी कतारें सुबह से ही लग जाती है जो जरूरत भर पानी लेने के बाद ही खत्म होती है. निर्धारित समय से ही जलापूर्ति की जा रही है. लोग शीतल पेय का उपयोग करने को विवश हैं. लोग ईख से रस निकालने वाले ठेला के पास रुक कर एक गिलास ईख रस पीने के बाद ही अपने काम में जाना बेहतर समझ रहे हैं. सार्वजनिक स्थलों पर लगाये गये प्याउ पर भी लोगांे की भीड़ जमा हो रही है. मनुष्य के साथ-साथ पशु पक्षी भी परेशान हो रहे हैं. शहरी क्षेत्र में कई गोपालकों को पानी की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है.
:3:::: गरमी से लोग परेशान
फोटो- एलडीजीए-2 जलापूर्ति का पानी लेने के लिए लगी महिलाओं की भीड़.लोहरदगा. जिला भीषण गरमी की चपेट में है. अत्यधिक गरमी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को अपने जरुरी काम निबटाना भी धूप के कारण मुश्किल हो रहा है. चिलचिलाती धूप से सबसे ज्यादा परेशान छोटे व्यापारी एवं मजदूर के तबके के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement