भंडरा-लोहरदगा : लोहरदगा-रांची पथ में चट्टी के पास बुधवार की रात्रि सड़क के बीच में पत्थर रख कर डकैती का प्रयास किया गया. रात्रि लगभग 9.30 बजे चट्टी बाजार टांड के समीप सड़क के बीच में पत्थर लगा कर सड़क जाम कर दिया गया था.
लुटेरे आसपास छिपे थे और किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. लेकिन रात्रि के समय तेज गति से आ रहे वाहनों को दूर से ही सड़क के बीच में रखा गया पत्थर नजर आ गया और लोग किसी तरह पत्थर हटा कर समूह में पार हुए.
पिछले कुछ समय से इस पथ में असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ गयी. रात्रि में इस मार्ग में कहीं भी पुलिस गश्ती नजर नहीं आता है. लोगों में पुलिस के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है.