28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास

लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर इस साल को स्वर्णिम बताते हुए कहा कि इस एक वर्ष में भारत की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में बढ़ी है. विश्व के देश इसे एक महाशक्ति के रुप में देख […]

लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर इस साल को स्वर्णिम बताते हुए कहा कि इस एक वर्ष में भारत की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में बढ़ी है. विश्व के देश इसे एक महाशक्ति के रुप में देख रहे हंै. काले धन को लाने की दिशा में केंद्र सरकार तेजी से बढ़ रही है. जन-धन योजना से ग्रामीणों तथा पिछड़े वर्गों को लाभ हो रहा है. 12 रुपये में आमजनों को बीमा का सीधा लाभ प्राप्त होगा. देश के किसानों के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गयी है. देश के किसानों के लिए किसान चैनल की शुरुआत की गयी है जिससे किसानों को मौसम की जानकारी, खाद-बीजों की गुणवत्ता के साथ खाद्यान्नों के बाजार भाव की जानकारी प्राप्त होती रहेगी. किसान चैनल के माध्यम से वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की विधि एवं अन्य जानकारियां हमेशा किसानों को मिलता रहेगा. भूमि अधिग्रहण बिल देश के किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इस बिल से किसानों की स्थिति मजबूत होगी. विपक्षी दलों द्वारा किसानों तथा देश के नागरिकों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का आने वाले चार वर्षों में चातुर्दिक विकास हो पायेगा. ऐसा विश्वास किसान मोरचा के कार्यकर्ताओं ने व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें