22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा साहेब के आदर्श अपनायें

डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी लोहरदगा : रविदास विकास मंच के तत्वावधान में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह गांगुपारा निंगनी में अध्यक्ष चुन्नी राम की अध्यक्षता में मनायी गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कमल किशोर भगत, डीसी मंजूनाथ भजंत्री एवं विशिष्ट अतिथि एसपी मनोज रतन चोथे, एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा, जिप सदस्य […]

डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी
लोहरदगा : रविदास विकास मंच के तत्वावधान में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह गांगुपारा निंगनी में अध्यक्ष चुन्नी राम की अध्यक्षता में मनायी गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कमल किशोर भगत, डीसी मंजूनाथ भजंत्री एवं विशिष्ट अतिथि एसपी मनोज रतन चोथे, एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा, जिप सदस्य कलावती देवी, बालेश्वर हरिजन थे. विधायक श्री भगत ने रविदास धर्मशाला के लिए पुन: एक लाख रुपये देने की घोषणा की.
डीसी श्री भजंत्री ने कहा कि दलित समाज से कम संसाधन में इस छूआछूत के परिवेश से बाहर निकल कर एक बुलंद हौसला से जिस तरह बाबा भीमराव अंबेडकर ने विश्व स्तर तक नाम रोशन किया, देश को उच्च शिखर पर ले गये तो आज भी इस समाज को वैसी ही कार्य करने की जरूरत है.
कार्यक्रम में एसपी श्री चोथे ने कहा कि हमारे देश के लिए बाबा साहेब को युगों तक विश्व में याद किया जायेगा चूंकि उन्होंने दलित को एकजुट करके राष्ट्र के मुख्यधारा में लाने के लिए उत्कृष्ट कार्य किये. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुरुआत हेंदलासो ग्राम की बच्चियां एवं स्कूली छात्रओं द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बढ़िया प्रदर्शन करनेवाले छात्रओं को पुरस्कृत किया गया. मंच का संचालन रामजतन राम ने किया.
मौके पर बुधन राम, राजेंद्र राम, विपुल राम, शशि राम, रिझु राम, आशुतोष राम, राधेश्याम राम, राजेश राम, समोद राम, विकास राम, दिलीप राम, विवेक राम, मनोज राम, रघुविर राम, नरेश राम, जयप्रकाश राम, उमेश राम, हीरालाल, सुदेश साहू, संतन साहू, विदेशी साहू आदि मौजूद थे.
ग्राम चांदकोपा के गायत्री परिवार के महिलाओं ने अंबेडकर की प्रतिमा के सामने हवन करके पूजा-पाठ किये. जिसमें आरती देवी, कुंती देवी, ललिता देवी, सुमित्र देवी, मुनी देवी आदि मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें