लोहरदगा : डीसी मंजूनाथ भजंत्री के कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें समस्याओं से संबंधित ग्रामीण शामिल होकर आवेदन उपायुक्त को दिये. उपायुक्त श्री भजंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों को अविलंब समस्याओं का निदान करने का निर्देश देते हुए आवेदन संबंधित पदाधिकारियों के पास भेज दिया.
जनता दरबार में कुडू सीओ से संबंधित एक, डीएसइ से संबंधित दो आवेदन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से संबंधित एक आवेदन, पुलिस अधीक्षक से संबंधित एक आवेदन, जिला आपूर्ति से संबंधित छह आवेदन, निदेशक आइटीडीए से दो आवेदन, बीडीओ कुडू से संबंधित तीन आवेदन, अनुमंडल पदाधिकारी से संबंधित एक आवेदन, जिला कल्याण पदाधिकारी से संबंधित एक आवेदन, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी से संबंधित एक आवेदन, बीडीओ पेशरार से संबंधित दो मामले आये. जनता दरबार में एसी अवधेश कुमार पांडेय, एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा, डीटीओ शब्बीर अहमद, नजारत उपसमाहर्ता छंदा भट्टाचार्य, कार्यपालक दंडाधिकारी शशि निलीमा डुंगडुंग मौजूद थे.