लोहरदगा : एसपी सुनील भास्कर की अध्यक्षता में स्वाधीनता दिवस को लेकर बैठक हुई. बैठक में एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहने के साथ शांति और विधि व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया.
एसपी ने सभी थाना प्रभारी को त्वरित कांड निष्पादन एवं वारंटियों एवं स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चत करने का निर्देश दिया. बैठक में समय–समय पर वाहन जांच कर आवश्यक कागजात देख कर ही चालकों को छोड़ने का निर्देश दिया.
प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे व्यक्ति को थाने में बैठा कर मानवीय व्यवहार के साथ प्राथमिकी दर्ज करें. साथ ही महिला एवं बालिकाओं से संबंधित मामलों में सजग रहने के साथ स्वाधीनता दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने का भी निर्देश एसपी ने दिया.
बैठक में विशेष शाखा, सीआइडी और क्राइम ब्यूरो के अधिकारी के अलावे एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, इंस्पेक्टर नरेंद्र मोहन सिन्हा, राजीव रंजन कुमार, सार्जेंट संजय महतो, विशेष शाखा के अर्जुन पासवान, सीआइडी के श्याम किशोर बड़ाइक, डीसीबी विद्यावती ओहदार, थाना प्रभारी बीके सिंह, अंजनी कुमार, पतरस नाग, धनश्याम यादव, डीके वर्मा, एस कोनगाड़ी, रीडर गोपाल चंद्र घोषाल, अरुण भगत आदि मौजूद थे.