लोहरदगा : नाबार्ड के तत्वावधान में एलजीएसएस द्वारा नंदलाल उवि अर्रु में वित्तीय समावेशन, वित्तीय साक्षरता हेतु जागरूकता के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर एलजीएसएस सचिव ने कहा कि बच्चों को वित्तीय संबंधी जानकारी जरूरी है. जानकारी के अभाव में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रबेश सिंह ने बैंक खाता खोलने, डीबीटी के माध्यम से सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी. विशिष्ट अतिथि नंदकिशोर साही ने उपस्थित बच्चों से जानना चाहा कि किन बच्चों के खाते बैंक मंे नहीं खुले हैं. उन्होंने प्रधानाध्यापक से प्रमाण पत्र लेकर खाता खोलने की बात कही. क्विज प्रतियोगिता में प्रथम प्रीति कुमारी, द्वितीय जावेद अंसारी, तृतीय आरती कुमारी रही. जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. साथ ही टोनिस हजाम, सुनीता कुमारी, रुहेशा खातून, कुलदीप साहू, गुलफसा खातून, अमीर हुसैन, विट्टू नायक, सबिस्ता रजी, अफलातून खातून, अलताफ अंसारी, आजाद अंसारी, रूखसाना खातून, जयमंती कुमार आदि छात्र छात्राओं को स्कूल बैग, पेन, टिफिन, डायरी, घड़ी, डिक्शनरी आदि से पुरस्कृत किया गया.