Advertisement
महाशिवरात्रि आज : शिव मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया
कुडू (लोहरदगा) : महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड के शिव मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. कई शिव मंदिरों में पूजन सह प्रसाद वितरण किया जायेगा. प्रखंड के दो शिव मंदिर सलगी नामुदाग स्थित महादेव मंडप एवं जिंगी तान स्थित शिवधाम में विशेष पूजन, हवन, अखंड हरिकीर्तन सह प्रसाद वितरण एवं मेला का आयोजन […]
कुडू (लोहरदगा) : महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड के शिव मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. कई शिव मंदिरों में पूजन सह प्रसाद वितरण किया जायेगा. प्रखंड के दो शिव मंदिर सलगी नामुदाग स्थित महादेव मंडप एवं जिंगी तान स्थित शिवधाम में विशेष पूजन, हवन, अखंड हरिकीर्तन सह प्रसाद वितरण एवं मेला का आयोजन किया गया है. महादेव मंडप मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है.
शिव एवं पार्वती का बारात एवं विवाह कराया जायेगा. दूसरी तरफ तान स्थित शिवधाम में महाशिवरात्रि को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. सर्वसम्मति से एक संचालन समिति का गठन किया गया. इसमें जितवाहन पासवान, सुकर सुधाकर इंदवार, नागेंद्र महतो, रामविलास पासवान, बनारसी महली, वासुदेव टाना भगत, प्रदीप पासवान, काशी दास गोस्वामी, सामू पासवान, सुदर्शन पासवान आदि शामिल है.
अखंड हरिकीर्तन सह पूजन एवं मेला का आयोजन किया गया है. टिको शिव मंदिर, इंदिरा गांधी चौक स्थित शिव मंदिर, प्रखंड कार्यालय स्थित शिव मंदिर, सतबाहिनी शिव मंदिर, कोकर शिव मंदिर, बरवाटोली शिव मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों को सजाया गया है. तान एवं महादेव मंडप में पूजा-अर्चना करने विधायक कमल किशोर भगत पहुंचेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement