Advertisement
डीटीओ ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
लोहरदगा : परिवहन पदाधिकारी शब्बीर अहमद द्वारा बरवाटोली चौक में रविवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. मौके पर डीटीओ ने वाहनों के कागजात देखे व टेंपो जो शहरी क्षेत्र से विभिन्न स्थानों पर चलते हैं उनके ड्राइवरों से किराया पूछा. ड्राइवरों ने बताया कि पूर्व में जो किराया फिक्स था. वहीं आज भी चल […]
लोहरदगा : परिवहन पदाधिकारी शब्बीर अहमद द्वारा बरवाटोली चौक में रविवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. मौके पर डीटीओ ने वाहनों के कागजात देखे व टेंपो जो शहरी क्षेत्र से विभिन्न स्थानों पर चलते हैं उनके ड्राइवरों से किराया पूछा. ड्राइवरों ने बताया कि पूर्व में जो किराया फिक्स था. वहीं आज भी चल रहा है. जिस पर डीटीओ ने ड्राइवरों से कहा कि जब तेल का मूल्य अधिक था. आप लोगों ने राहगीरों से भाड़ा बढ़ोतरी कर किराया लिया.
जब डीजल के दाम मे कमी आयी तब फिर आप लोग पूर्व निर्धारित किराया ही क्यों ले रहे हैं. उन्होंने विभिन्न मार्गों में चलने वाले ड्राइवरों को घटे डीजल के मूल्य के अनुपात में भाड़ा निर्धारित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यदि निर्देश का अनुपालन नहीं किया गया और शिकायतें मिली, तो कार्रवाई की जायेगी. मौके पर टेंपो ड्राइवरों ने डीटीओ से शहरी क्षेत्र में प्रेशर हॉर्न हटवाने की मांग की. ड्राइवरों ने डीटीओ को बताया कि प्रेशर हॉर्न से हमलोगों को शहर के बीचो-बीच परेशानी होती है.
यदि कोई दो पहिया चालक हॉर्न देते हैं तो प्रेशर हॉर्न से हमलोगों को दो पहिया वाहन का हॉर्न सुनायी नहीं पड़ता, जो दुर्घटना का कारण बनता है. डीटीओ ने शहरी क्षेत्र में प्रेशर हॉर्न पर प्रतिबंध लगाने की बात कही. मौके पर प्रधान सहायक सुरेश ठाकुर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement