छात्र व चुनौतियां विषय पर हुआ सेमिनार
लोहरदगा :रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर में छात्र व चुनौतियां विषय पर प्रेरणा एकेडमी द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ दीप जला कर किया गया. मौके गणोश लाल ने कहा कि चुनौतियों से अवसर प्राप्त होता है. भविष्य के प्रति चिंतित होना और सपने देखना एक स्वभाविक प्रक्रिया है. कहा कि शिक्षा समाज व राष्ट्र की रीढ़ होती है.
रिपूसूदन ने अपनी कविता के माध्यम से छात्रों को प्रेरित किया. मौके पर वीरेंद्र मित्तल ने कहा कि पर्सनालिटी डेवलॉपमेंट के लिए इस प्रकार का आयोजन अवश्य करना चाहिए. चरित्र निर्माण के साथ-साथ देश निर्माण का भी लक्ष्य होना चाहिए. किशोर कुमार वर्मा ने कहा कि मां पहली शिक्षक होती है. पर लोग अपने बुनियाद शिक्षक को भूल जाते हैं. मौके पर डॉ राज मित्तल ने कहा कि लोहरदगा जैसे छोटे शहर में इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन होना एक सुखद अनुभूति है.
शिक्षक का पेशा सर्वोत्तम है. छात्र समय का सदुपयोग करें. छात्र से ही शिक्षक, समाज व देश का मान सम्मान बढ़ता है. कार्यक्रम को नौशाद आलम, उपेंद्र कुशवाहा, विनोद कुमार, अमर अहमद, मो असलम ने भी संबोधित किया. मौके पर वर्ष 2014 के इंटर कॉमर्स के प्रथम 3 जिला टॉपर रेखा कुमारी, रेशमा खातून व असद रेहान को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. साथ ही परीक्षाओं में बेहत्तर प्रदर्शन करने वालें छात्रों को भी सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा प्रतीक ने किया. मौके पर सलीम अनवर, शमसाद, सचिन सिन्हा, स्मृति, अपूर्वा, रोहित, दानिश, अरविंद, विकास, सुहैल, कृपाशंकर, राज डे, स्वानी, नेहा, फिरदौस, नीता, सारा कौशर, रेशमी सिंह, निधि, दीक्षा, आयुष, शिवम, राहुल, शहनवाज, दावर, देवचरण, सोन राम सहित छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे.