लोहरदगा : जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने मुख्यमंत्री दाल–भात योजना का निरीक्षण किया. जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव, जिप सदस्य शामिल उरांव तथा सदर प्रखंड के उपप्रमुख जतरू उरांव दाल–भात योजना अंतर्गत बने भोजन की गुणवत्ता का जांच स्वयं खाना खा कर किया. सदर प्रखंड में महिला कृषि सहयोग समिति मन्हो द्वारा संचालित किया जा रहा है.
योजना के तहत पांच रुपये में खाना खिलाना है तथा 200 लोगों को खाना खिलाने का टारगेट दिया गया है. पंजी के निरीक्षण के क्रम में लगभग 100 व्यक्ति के खाना खाने की जानकारी मिली. इस पर जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने टारगेट के अनुपात में कमी के संबंध में जानकारी मांगा. इस पर समिति के सदस्य ने बताया कि सरकार द्वारा इस योजना के तहत एक रुपये चावल देने का प्रावधान किया गया है. चावल एक रुपये प्रति किलो दिया भी जा रहा है.
किंतु चावल के अतिरिक्त सोयाबीन बरी एवं चना की आपूर्ति लगभग एक वर्ष से नहीं हो रही है. योजना अंतर्गत सोयाबीन बरी तथा चना सब्जी देना है, लेकिन आपूर्ति के अभाव में सब्जी बाजार से खरीद कर देना पड़ रहा है. रेसिओ के संबंध में समिति की सदस्य ने बताया कि बरसात के कारण कुछ दिनों से खाने वालों की कमी हुई है.
योजना के तहत शेड, बरतन, कुर्सी, बेंच की व्यवस्था कराने की जिम्मेवारी सप्लाई विभाग को दी गयी है, किंतु सदर प्रखंड अंतर्गत संचालित योजना के लिए ये सामाग्री विभाग द्वारा आपूर्ति नहीं की गयी है. पूछे जाने पर समिति की सदस्य ने बताया कि शुरुआत में सेल रजिस्टर का निरीक्षण सप्लाई इंस्पेक्टर के द्वारा किया जाता था, किंतु दिनों से निरीक्षण नहीं किया जा रहा है.