लोहरदगा : डीसी राजीव रंजन ने शहर में स्थित पुस्तकालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्र म में वहां की स्थिति को देख कर डीसी काफी नाराज हुए.
निरीक्षण के समय पुस्तकालय के प्रभारी गायब पाये गये. वहां की स्थिति को देखने के बाद डीसी ने कहा कि इस पुस्तकालय को यहां से हटा कर समाहरणालय के पास ले जाया जाये, ताकि इसका सदुपयोग हो सके. कम से कम वहां के शांत वातावरण में लोग पुस्तकें पढ़ तो सकेंगे, क्योंकि यहां पर वैसी स्थिति नहीं है.
पुस्तकालय को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने की बात डीसी ने कही. वहां की किताबों को डीसी ने देखा. मौके पर डीइओ उर्मिला कुमारी, डीएसई प्रबला खेस, सीओ अनुराग तिवारी भी मौजूद थे.