Advertisement
नये वर्ष के स्वागत के लिए तैयार है पर्यटन स्थल
लोहरदगा : लोहरदगा जिला को प्रकृति ने बड़े ही सुंदर ढंग से सजाया है. यहां पर्यटन के कई स्थल हैं. मुख्य रुप से यहां धार्मिक एवं प्राकृतिक सौन्दर्य को देखना काफी अच्छा लगता है. नये वर्ष के स्वागत में यहां के तमाम धार्मिक एवं पर्यटन स्थल लोगों का इंतजार कर रहे हैं. नये वर्ष में […]
लोहरदगा : लोहरदगा जिला को प्रकृति ने बड़े ही सुंदर ढंग से सजाया है. यहां पर्यटन के कई स्थल हैं. मुख्य रुप से यहां धार्मिक एवं प्राकृतिक सौन्दर्य को देखना काफी अच्छा लगता है. नये वर्ष के स्वागत में यहां के तमाम धार्मिक एवं पर्यटन स्थल लोगों का इंतजार कर रहे हैं. नये वर्ष में जो लोग घरों से बाहर निकल कर पिकनिक मनाने का शौक रखते हैं उनके लिए यहां पिकनिक स्पॉटों की कमी नहीं है.
सपरिवार शहर में ही मनोरंजन करना चाहते हैं तो, उनके लिए अजय उद्यान सबसे बेहतर जगह है. यहां बच्चों के साथ आकर कुछ समय गुजारना बढ़िया लगता है. शहर के बीच में स्थित अजय उद्यान में बच्चों के मनोरंजन के बहुत सारे साधन मौजूद हैं. नववर्ष के पहले दिन यदि लोग पूजा पाठ से वर्ष की शुरुआत करना चाहते हैं तो खखपरता का शिवमंदिर उनक ा इंतजार कर रहा है. यह मंदिर पुरातात्विक प्रमाण के अनुसार 11वीं सदी में लिंगायत संप्रदाय द्वारा निर्मित है.
यह जिला मुख्यालय से आठ किमी की दूरी पर खखपरता गांव के पहाड़ी पर अवस्थित है. रमणीक प्राकृतिक छटा एवं शिलाओं पर बने प्राचीन कलाकृतियों के लिए प्रसिद्ध है. यहां के कण-कण में ओम नम: शिवाय की ध्वनि अंतरात्मा से अनुभव की जा सकती है.
इसके अलावे अखिलेश्वर धाम, बुढ़वा महादेव, कोरांबे महाप्रभु का मंदिर भी पूजा पाठ के लिए बेहतर स्थान है. कैरो प्रखंड में स्थित नंदनी जलाशय भी एक बेहतर पर्यटन स्थल है. जिला मुख्यालय से 32 किमी की दूरी पर स्थित यह जलाशय काफी प्रसिद्ध है.
नंदगांव में भी पिकनिक मनाने वालों की भीड़ नये वर्ष पर लगी रहती है. यहां का मनोरम दृश्य देख कर कोई भी प्रकृति प्रेमी मोहित हो जाता है. इसके अलावे केकरांग जलप्रपात, लावापानी जलप्रपात, निंदी जलप्रपात, धरधरिया जलप्रपात, कोयल नदी का तट भी पिकनिक के लिए बेहतर स्थान है लेकिन पहाड़ी इलाकों में स्थित जलप्रपातों में पर्यटकों की संख्या काफी कम होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement